पौड़ी: पौड़ी में आज कैबिनेट की बैठक थी। कैबिनेट बैठक में पहुंचे मंत्रियों के स्वागत के लिए अधिकारी बाजार से आर्टिफीशियल बुके लेकर आए, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए जमकर फटकार लगाई।
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को यह कहते हुए फटकार लगाई कि इन छोटी-छोटी बातों को ख्याल रखना ही अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसके बाद हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने खुद ही बांज और बुरांश की पत्तियां तोड़कर उनका बुके बना लिया।
हरक सिंह रावत की इस मुहिम को मुख्यमंत्री समेत दूसरे मंत्रियों और अधिकारियों से जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है। साथ ही कहा कि आगे से इन बातों का ख्याल रखा जाएगा। ये भी किसी को बुके देने के काम में लाए जा सकते हैं। ये बात पहली बार सामने आई है।