दूल्हे के वेश में घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी
जी हां मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है जहां ऐसा ही एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल 8 अप्रैल को संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन दूल्हे के वेश में घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे जो की चर्चा का विषय बन गया…इस दौरान उनके साथ बैंड-बाजा और पूरी बारात पीछे चल रही थी जो डांस करते हुए नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे राजनीति के दामाद हैं। उनके इस अनोखे अंदाज में पर्चा दाखिल करने की काफी चर्चा हो रही है। घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुए वैद्यराज को कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोककर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया जिसके बाद वो कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और नामांकन पत्र दाखिल किया।
मैं राजनीति का दामाद बनने जा रहा हूं-प्रत्याशी
इस दौरान प्रत्याशी वैद्यराज किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राजनीति का दामाद बनने जा रहा हूं। दुल्हन तो 28 मई के बाद आएगी। उन्होंने कहा कि आज उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में वैद्यराज किशन अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने गए थे। यही नहीं इससे पहले वह भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन कराने जा चुके हैं।