highlight

30 सितंबर तक नहीं चलेंगी रेगुलर ट्रेनों की खबर वायरल, अब रेलवे ने जारी किया बयान

कोरोना के कहर को देखते हुए देश भर में ट्रेनों का संचालन रोका गया था। फिर इसके बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया। वहीं बीते दिन सोशल मीडिया पर एक आदेश लेटर के साथ ये खबर प्रसारित की गई कि नियमित ट्रेनें 30 सितंबर तक नहीं चलेंगी। जिसे रेलवे ने फर्जी करार दिया। यह आदेश पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल प्रबंधन के पास भी पहुंच गया। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर आदेश को फर्जी बताया है। 12 अगस्त के बाद 90 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना थी। इनमें हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस समेत देशभर के कई रूटों की ट्रेनें शामिल थी। पर रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को चलाने पर मंजूरी की मुहर नहीं लगाई।

 

Back to top button