Big NewsUdham Singh Nagar

घर के बाहर घूम रहे युवक की चाकू से हत्या, बचाने आये परिवार के लोग भी लहूलुहान

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: ऊधमसिं नगर के रुद्रपुर शहर में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बीच-बचाव के लिए आए परिजनों पर भी चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने बमुश्किल आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि शिवनगर चामुंडा मंदिर के पीछे रहने वाले गोविंद यादव शादी में वेटर का काम करता था। वो शादी से लौटकर अपने घर पर ही था। रात का करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वो घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान दौरान गांव का एक युवक आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

शोर मचाने पर भाई राकेश और मां रेखा यादव वहां पहुंची तो उनके होश उड़ गए। उसे बचान के लिए आरोपी को हाथों से पीछे धकेला। लेकिन, आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। गोविंद की मौत हो गई। घायलों को उपचार किया जा रहा है।

Back to top button