चमियाला, हर्षमंणी। नोटबंदी के फैसले के दिन से अब तक चमियाला के लोगों की किल्लत आज भी ज्यों की त्यों है। भले ही केंद्र सरकार नोटबंदी से हालत सामान्य होने का दावा कर रही हो। लेकिन सच यह है कि लोगों की परेशानी अभी भी कम नहीं हुई है। टिहरी जनपद के चमियाला में नगदी की बढ़ती किल्लत लोगों को इस कदर सता रही है कि वे मजबूर होकर बैंक के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बैंक प्रबंधक रसूखदारों को पैसा दे रहे है। जबकि गरीब लोगों की पहुंच न होने से वे शाम को घर वापस खाली हाथ लौटते हैं। ग्रामिणों ने मांग की है कि शाखा की जांच की जाय।