लेकिन पुलिस न हार नही मानी और हल्द्वानी का माहौल खराब करने वालों की तलाश में जुटी रही। आखिरकार पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पकड़ गए बदमाशों में से एक कुख्यात बदमाश सुशील राठी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
हल्द्वानी को अपनी हरकत से हिलाने वाले तीनों बदमाशों में से
बीते 4 महिने पहले डिप्टी जेलर की हत्या के मामले मे सहदेव ठाकुर को फिलहाल जमानत मिली हुई थी। संजय सोनकर से सहदेव की दोस्ती नैनीताल जेल में हुई थी। वहीं पुलिस पता लगा रही है कि राठी गिरोह का मेंम्बर सहदेव ठाकुर हल्द्वानी क्या करने आया था? कहीं कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान तो नहीं था। बहरहाल बदमाशों के काबू में आने के बाद पुलिस और जनता को राहत मिली है।
।