पुणे- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने असहिष्णुता वाले बयान पर अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधा है, मराठी पत्रकार-लेखाकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे पर्रिकर ने आमिर खान का नाम लिए बगैर कहा कि, ‘देश के खिलाफ बोलने वालों को वैसा ही पाठ सिखाना चाहिए जैसा एक अभिनेता और ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी को सिखाया गया था।’
गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान ने नवंबर 2015 में रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है। आमिर ने इस दौरान अपनी पत्नी किरण राव के डर को भी साझा किया था। जिसके कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एम्बेसडर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया था। इससे पहले स्नैपडील को सोशल मीडिया पर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।