highlightNainital

मंत्री बोले, उसने फिर घूमना शुरु कर दिया जो कहता था 25-30 करोड़ खा लो मैं आंख बंद रखूंगा

https://youtu.be/ISt8lKy0gtU

हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सर्किट हाउस में कृषि उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में किसानों की आय दोगनी करने से लेकर फसल बीज खरीद तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बड़ा हमला किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरीश रावत मानसिक रूप से सठिया गए हैं। उन्हें वानप्रस्थ आश्रम में चले जाना चाहिए। आरोप लगाने वाले को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कहा कि बीजेपी में उथल-पुथल चल रही है तो हरीश रावत कितने करोड़ में खरीदे रहे हैं। हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि अपनी सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले खुद ऐसी बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा में उथल-पुथल और खरीद फरोख्त को लेकर फेसबुक में की थी पोस्ट।

वहीं इस पोस्ट का जवाब देते हुए सुबोध उनियाल हरीश रावत पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी के समय राज्य का खूब विकास हुआ। लेकिन आजकल फिर उसने घूमना शुरु कर दिया जो कहता था 25-30 करोड़ खा लो मैं आँख बंद रखूंगा। इस दौरान मंत्री ने हरीश रावत पर जमकर हमला किया। देखने वाली बात होगी कि आखिर हरीश रावत इसका कैसे और क्या जवाब देते हैं।

Back to top button