देहरादून – कल यानि शनिवार 13 मई से लेकर 19 मई शुक्रवार तक देहरादून के परेड ग्राउंड में सहकारिता मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन करेंगे।
सूबे मे पहली बार आयोजित होने वाले इस सहकारिता मेले का मकसद राज्य के दो लाख किसानों को सहकारिता से जोड़ने का है। ताकि सहकारिता की भावना से किसान वाकिफ हो सकें और उनका भला हो सके। इस बात की जानकारी आज राज्य के सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत ने प्रेसवार्ता के जरिए दी।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि, सहकारिता ही पहाड़ में हो रहे पलायन के घाव पर मरहम लगा सकती है। इससे जहां खाली होते गांवों मे रोजगार पैदा होगा वहीं रीते गांव आबाद भी हो पाएंगे।
पीसी से दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता को आंदोलन की तरह चलाया जाएगा और सहकारिता समितियां 100 दिन के भीतर पूरे राज्य के हर गांव में बन जांएगी। वहीं रावत ने दावा किया कि एक साल के भीतर उत्तराखंड में 30 लाख लोगों को सहकारिता से जोड़ दिया जाएगा।