Dehradunhighlight

मंत्री ने पूछा किसने कह दिया CM बदल रहा है ?

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा जोर पकड़ रही है। हर कहीं सीएम को बदले जाने की बातें चल रही है। इन बातों को लेकर लोगों जबरदस्त हवा चल रही है। पूरे मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने उलटा मीडिया पर ही सवाल दाग दिया।

उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि आप से किसने कह दिया कि सीएम बदले जा रहे हैं ? आपसे पता नहीं कौन आकर कह देता है। मदन कौशिक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सरकार बेहतर काम कर रही है और आगे भी अच्छा काम करती रहेगी। वहीं, राजनीतिक गलियारों के अलावा अब सीएम बदले जाने की चर्चा प्रशासनिक दफ्तरों में भी चलने लगी हैं।

Back to top button