देहरादून- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को परवान पर चढाने के लिए आज सूबे की महिला विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा निकाली।
55 किलोमीटर साइकिल चला कर रेखा आर्य ने अपने उन आलोचकों का मुंह बंद किया जिन्हें शक था कि रेखा आर्य देहरादून से हरिद्वार तक साइकिल चला भी पाएंगी या नहीं।
लेकिन देहरादून से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा कर रेखा आर्य ने साबित किया कि इसीलिए वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की पैरवी कर रही हैं कि बेटियां जो ठान लेती हैं उसे पूरा कर के ही दम लेती हैं।
हरिद्वार पहुंच कर रेखा आर्य ने अपनी साइकिल यात्रा को पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित किया। इस मौके पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने ही इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। राज्य सरकारें तो इस पावन अभियान में सिर्फ अपना योगदान दे रही है।
लिंगानुपात पर अपनी सटीक राय देते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा बेटी बचाने के लिए देश में तमाम कानून हैं, सख्त कानूनों में कड़ी सजा का प्राविधान भी हैं बावजूद भ्रंण हत्याएं होती हैं। रेखा ने कहा बेटियां तब जिंदा रहेंगी जब मानसिकता बदलेगी और मानसिकता बदलने के लिए समाज में अभियान चलाने होंगे। बेटियों की जरूरत के बारे में समाज को जागरूक करना होगा।
साइकिल यात्रा को हरिद्वार पहुंचाकर चैन की सांस लेने वाली राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा बेटियों को बचाने के लिए उनकी सरकार का अभियान जारी रहेगा और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम उन जिलों में भी चलाए जाएंगे जहां लिंगानुपात में भारी फर्क दिख रहा है। 55 किलोमीटर साइकिल चला कर दिखाने वाली उत्तराखंड की महिला विकास राज्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके इस अभियान से हरिद्वार जिले के लिंगानुपात के आंकड़ों में परिवर्तन आएगा और बेटी-बेटा एक समान की भावना जाग्रत होगी।