National : मैसेज आया-मोदी सरकार 15 लाख रुपय दे रही है, लोगों की बैंक में लगी लंबी लाइन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मैसेज आया-मोदी सरकार 15 लाख रुपय दे रही है, लोगों की बैंक में लगी लंबी लाइन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukलोगों में उस वक्त हलचल मच गई जब लोगों ने फोन में सरकार द्वारा 15 लाख रुपये खाते में डालने का मैसेज पढ़ा.ये मैसेज पढ़ लोग दौड़ कर बैंक पहुंचे जहां लंबी कतार लोगों की लग गई. मामला केरल का है.

दरअसल हुआ यूं लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख रुपए खाते में जमा कराने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली. सोशल मीडिया पर फैलाए गए एक मैसेज को सच मानकर लोग पोस्टल बैंक खाता खुलवाने के लिए बड़ी संख्या में कतार में खड़े हो गए. लोगों को लगा कि मोदी सरकार 15 लाख रुपए के वादे को पूरा करने की योजना बना रही है.

अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले

केरल के विख्यान पर्यटक स्थल मुन्नार के चाय बागानों में काम करने वाले हजारों लोग दिहाड़ी मजदूर हैं. यही मजदूर खाता खुलवाने के लिए मुन्नार पोस्ट ऑफिस के बाहर जमा हो गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि केंद्र सरकार हर उस व्यक्ति को 15 लाख देने की योजना बना रही है, जिसके पास पोस्टल बैंक खाता है. इसके बाद बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लग गई.

इस बीच, बड़ी संख्या में लोग अपने सारे काम छोड़कर डाकघर के बाहर लाइन में खड़े हो गए. आलम यह रहा कि अकेले मुन्नार डाकघर में पिछले 3 दिनों में 1050 से अधिक नए खाते खोले गए. इससे पहले देवीकुलम आरडीओ कार्यालय में भी ऐसी ही भीड़ दिखी थी, जब सोशल मीडिया के मैसेजों ने दावा किया था कि सरकार बेघरों के लिए जमीन-मकान देने की योजना बना रही है.

Share This Article