लड़की के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर टिप्पणी करना छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस युवक का असली नाम रवि है जो की 11 साल से इंजिनियरिंग पास नहीं कर पा रहा था। युवक पर आरोप है कि वह लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सांप्रदायिक टिप्पणी करता था। पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद उससे ‘निशा जिंदल’ नाम की फेसबुक आईडी पर उसकी असली तस्वीर भी पोस्ट कराई।
फेक आईडी निशा जिंदल का जादू बरकरार
वहीं हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तारी के बाद भी फेक आईडी निशा जिंदल का जादू बरकरार है लगातार निशा जिंदल से बनी आई में फोलोवर्स बढ़ रहे हैं. जब शख्स को गिरफ्तार किया गया था तो उस वक्त 10,003 फोलोवर्स थे जबकि अब 10,286 हो गए हैं…अब ये लोग सिर्फ न्यूज पढ़कर हंसी मजाक के लिए कर रहे हैं या बहुत लोग इससे अभी भी अंजान है
आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ में तैनात आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब रायपुर पुलिस फेसबुक यूजर ‘निशा जिंदल’ को गिरफ़्तार करने पहुंची तो पता चला कि 11 साल से इंजिनियरिंग पास नहीं कर पा रहे ‘रवि’ ही वास्तव में निशा हैं। निशा के 10,000 फॉलोअर्स को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई।
लड़कियों की आईडी से करता था सांप्रदायिक टिप्पणी
आपको बता दें कि गिरफ्तार युवक रवि अक्सर लड़कियों के नाम से फेसबुक आईडी बनाता था और फिर उस आईडी से सांप्रदायिक टिप्पणी करता था। इसके बाद कुछ लोगों ने इस आईडी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल ने रवि को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।