Dehradunhighlight

0001 का नहीं चला जादू, पांच लाख से 1 लाख 25 हजार पर लुड़का

breaking uttrakhand newsदेहरादून: हर बार लोग वीआईपी नंबर के लिए लाखों खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन, इस बार वीआईपी नंबर को जादू देखने को नहीं मिला। जहां पहले नंबरों की पहली सिरीज के लिए लोग चार-पांच लाख तक खर्च करने के लिए तैयार रहते थे। वहीं इस बार सिरीज का पहला नंबर केवल 1 लाख 25 हजार में बिका। जबकि इसी साल के शुरूआत यानि फरवरी में यही नंबर रिकार्ड 5 लाख में बिका था। दूसरे नंबर पर 1111 नंबर रहा, जो 55 हजार रुपये में बिका, जबकि बोली में तीसरा नंबर 0005 का रहा। ये नंबर 38 हजार में बिका।

लग्जरी वाहनों के लिए 0001 नंबर की लोग अब तक बड़ी-बड़ी बोली लगाते रहे हैं। इस इसी साल ये नंबर 5 लाख रुपये तक पहुंच गया था। माना जा रहा था कि आने वाले समय में 0001 की कीमत और बढ़ जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। परिवहन विभाग ने यूके07-डीक्यू सीरीज की बोली लगाई थी।

Back to top button