highlightNainital

उत्तराखंड : ठप है पहाड़ की लाइफलाइन, मौके पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, दिए ये निर्देश

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर काठगोदाम के समीप निर्माणाधीन कलसिया पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिन-रात काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि वो खुद निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे।

इस पुल से जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किए जाने के लिए वैली ब्रिज लगाया जाएगा। कुमाऊं कमिशनर दीपक रावत के मुताबिक आगामी 12 अप्रैल से कलसिया पुल से यातायात शुरू हो जाएगा, जिसको देखते हुए इस पुल पर दिन रात काम किया जा रहा है।

गौरतलब कि हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काठगोदाम चौकी के निकट पुल ध्वस्त हो गया था, जिसका पुनर्निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जिसके चलते काठगोदाम में लम्बा जाम लग रहा हैं और पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाया कालाढूंगी से डाइवर्ट किया है।

Back to top button