दो साल से कर रहा प्रताड़ित, इस्तीफा देने का बना रहा दबाव
महिला का आरोप है कि कथित अधिकारी अनैतिक संबंध बनाने के लिए दो साल से प्रताड़ित कर रहा है औऱ साथ ही संबंध बनाने से मना करने पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहा है। महिला ने इस मामले में पटेलनगर थाने पर तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन महिला कार्रवाई की जिद पर अड़ी रही। वहीं कॉलेज प्रबंधन से भी शिकायत की, लेकिन कुछ अधिकारियों ने मामले को दबा दिया
महिला के अनुसार तहरीर देने के बाद कॉलेज प्रबंधन और कथित अधिकारी कॉलेज की बदनामी का हवाला देकर लगातार मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। और अधिकारी का लगातार बचाव किया जा रहा. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि अगर मैं इस्तीफा दूंगी तो दोषी अफसर भी अपना पद छोड़ें।