
टिहरी : लॉकडाउन में वर्दी का एक नया रुप एक नया चेहरा देखने को मिला। उत्तराखंड पुलिस ने फर्ज के आगे सब कुछ न्यौछावर कर दिया। वर्दी धारियों ने भूखों को खाना खिलाया तो वहीं दिन रात चौक चौराहों पर ड्यूटी भी की।
मुनी की रेती थाने में तैनात शाहिदा परवीन ने टाला निकाह
एक ऐसी ही मिसाल पेश की है टिहरी के मुनी की रेती थाने में तैनात शाहिदा परवीन ने। जी हां शाहिदा ने ड्यूटी-फर्ज के आगे अपनी निजी जीवन को नजरअंदाज कर दिया और अपना निकाह टाल दिया।
निकाह कर छुट्टी लेना उनको मंजूर नहीं-दारोगा
बता दें महिला दारोगा शाहिदा परवीन की शादी 5 अप्रैल को हरिद्वार निवासी शाहिद के साथ तय हुई है। मगर कोरोना की वजह से शाहिदा ने अपने निकाह की तारीख को फिलहाल टाल दिया है। शाहिदा का कहना है कि यह देश सेवा का समय है। ऐसे में निकाह कर छुट्टी लेना उनको मंजूर नहीं है। उन्होंने देश सेवा के लिए सबसे पहले अपने फर्ज को निभाना जरूरी समझा है। बताया कि कोरोना का कहर खत्म होने के बाद ही वह अब अपना निकाह करेंगी।