Big Newshighlight

बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस में 19 साल पहले भर्ती हो गया था हत्यारा, अब उम्रकैद की सजा

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड पुलिस में 22 साल पहले बरेली में हुई हत्या का एक आरोपी भर्ती हो गया। हैरानी की बात यह है कि वो पिछले 19 साल से उत्तराखंड पुलिस में नौकरी भी कर रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बरेली में की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अल्मोड़ा में तैनात सिपाही के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने अब पंतनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

पंतनगर में पुलिस ने सिपाही बरेली के अभयपुर, थाना कैंट निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की ओर से लिखाई गई तहरीर में कहा गया है कि 2001 में मुकेश कुमार खुद को किच्छा निवासी बताकर उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ। था। पुलिस ने उसके पते का वेरीफिकेशन भी किया था।

हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार मामले की असलियत तब सामने आई जब पिछले दिनों बरेली निवासी नरेश कुमार ने एसएसपी अल्मोड़ा को पत्र भेजकर बताया कि मुकेश 1997 में बरेली में हुई एक हत्या में शामिल था। अदालत ने मुकेश समेत सभी छह लोगों को मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। मामले की जब जांच की गई, तो यह शिकायत सही पाई गई। इसके बाद मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 19 साल की नौकरी के दौरान मुकेश कुमार उत्तराखंड के कई जिलों में तैनात रह चुका है।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

Back to top button