Entertainment : THE KERALA STORY: फिल्म को प्रोपेगैंडा कहने वालों पर भड़कीं अदा शर्मा, दे दी ये सलाह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

THE KERALA STORY: फिल्म को प्रोपेगैंडा कहने वालों पर भड़कीं अदा शर्मा, दे दी ये सलाह

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
THE KERALA STORY

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज़ से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई। फिल्म विवादों के बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है। फिल्म में तीन केरल लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है। जिनकों लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन किया जाता है।

उसके बाद आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठन में शामिल किया जाता है। फिल्म के मेकर्स फिल्म की कहानी को सच्ची घटना पर आधारित होने का दवा कर रहे है। तो वहीं कुछ लोग फिल्म की कहानी को प्रोपेगेंडा बता रहे है। इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब दिया।

कंगना ने की फिल्म की तारीफ

 ‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज़ हो गई है। फिल्म ने सोशल मीडिया में लोगों को दो हिस्सों में बात दिया है। कोई फिल्म की तारीफों के पल बांध रहा है। तो वहीं कुछ लोगों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। अभिनेत्री कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की तारीफ की है।

साथ ही लोगों से सिनेमाघरों में मूवी देखने की अपील भी की है। कुछ लोग इस फिल्म की कहानी को झूठा बता रहे है। जिसमें केरला के सीएम भी शामिल है।

अदा ने ट्वीट का दिया जवाब

फिल्म को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। अभिनेत्री ने ट्वीटर पर ट्ववीट कर टोल्लेर्स के मुंह बंद कर दिए।  सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट काफी वायरल  हो रहा है।

अदा ने ट्ववीट में लिखा कुछ लोग अभी तक फिल्म को प्रोपेगैंडा बता रहे है। वो भारतीय विक्टिम्स के टेस्टिमोनियल्स देखकर भी कह रहे है की ऐसा कुछ नहीं हुआ था। तो मेरा आप सब से अनुरोध है की आप बस गूगल पर दो सब्त लिखे। ISIS और Brides । शायद  विदेशी लड़कियों द्वारा आपको समझ आ जाए।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़

फिल्म का काफी विरोध किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने आठ करोड़ तक का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 10 से 11 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में है।

Share This Article