highlight

खबर का असर: पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजमेंट बोर्ड ने लिया संज्ञान

breaking uttrakhand newsदेहरादून: खबर उत्तराखंड ने कुछ देर पहले पंजाब एंड सिंध बैंक के उत्तराखंड के ग्राहकों को कोविड-19 स्कीम का फायदा न देने की खबर लगाई थी, जिसमें बताया गया था कि पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर मनोज सिंह को खुद उक्त स्कीम के बारे में पता नहीं है। साथ ही साथ खबर उत्तराखंड ने ये सवाल पीएमओ और वित्त मंत्रालय भारत सरकार से भी पूछा है।

खबर उत्तराखंड की उस खबर का संज्ञान लेते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक के बोर्ड मेंबर और बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डाॅ. फरीद अहमद ने खबर उत्तराखंड को फोन पर बताया कि हो सकता है किसी तकनीकी गलती के कारण पंजाब एंड सिंध बैंक के उत्तराखंड के जोनल मैनेजर तक ये सर्कुलर नहीं पहुंचा हो।

उन्होंने कहा कि तत्काल जोनल मैनेजर से संपर्क करके उनको उक्त स्कीम का लाभ पंजाब एंड सिंध बैंक के सभी ग्राहकों को देने के आदेश दे दिए गए हैं। जो ग्राहक अभी बैंक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनको लाॅकडउन हटने के बाद उस स्कीम का फायदा दिया जाएगा। खबर उत्तराखंड पंजाब एंड सिंध बैंक के बोर्ड द्वारा इस तत्काल उठाए गए कदम का स्वागत और सराहना करता है। जिससे कि पूरे उत्तराखंड के ग्राहकों को फायदा होगा।

Back to top button