
विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने बताया कि मीडिया द्वारा दी गई सूचना पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मौके पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी अनुमति हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) से नही ली गई थी जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।साथ ही साथ आगे की कार्यवाही करते हुए उसे सील भी किया जाएगा। आपके बता दे कि हाल में ही हमारे न्यूज़ चैनल ने सिविल लाइन क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण कार्य की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद आज तत्काल इस संबंध में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की है साथ ही साथ मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया भी हमारा बाबत सहयोग करती है और आगे भी जहाँ भी इस तरह के अवैध निर्माण कार्य हो रहे होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।