Udham Singh Nagar : उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

उधम सिंह नगर में गुलदार के कहर ने लोगो का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। जो कि क्षेत्र में गुलदार का तांडव दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। वह विभाग गुलदार के इस कहर को रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। ताजा मामला है तहसील बाजपुर का जहां पर एक आबादी के बीचों बीच बंद पड़ी फैक्ट्री में तीन गुलदार आने से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जो कि स्थानीय निवासियों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना ली। बाबजूद इसके वन विभाग की उदासीनता देखने को मिल रही है।

गुलदार की दस्तक ने लोगो में दहशत पैदा की

जनपद उधम सिंह नगर में गुलदार की दस्तक ने लोगो में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। आये दिन जनपद भर में कभी कहीं तो कभी कहीं गुलदार देखने को मिल रहा है। अभी तक जसपुर क्षेत्र में गुलदार ने दर्जनों लोगों को भी घायल भी कर दिया है लेकिन वन विभाग किसी प्रकार की कोई करवाही करता नजर नही आ रहा है। इस वन विभाग की उदासीनता को देख कर लगता है कि सायद वन विभाग कोई बड़ी घटना के इन्तेजार में है।

बंद पड़ी फैक्ट्री में गुलदार का डेरा

जनपद के बाजपुर तहसील के फौजी कॉलोनी में एक सप्ताह से बंद पड़ी फैक्ट्री में एक गुलदार दंपति ने अपना डेरा डाला हुआ है। गुलदार अपने पूरे परिवार यानी अपनी मादा,ओर बच्चे के साथ बंद फैक्ट्री में रह रहा है। वन विभाग को इसकी सूचना देने के बाबजूद किसी प्रकार की कोई करवाही नही की गई है। फैक्ट्री के आसपास निवास कर रहें लोग दहसत का जीवन जीने पर मजबूर हैं । वन विभाग को किसी तरहं की कोई करवाही कर नही रहा है लेकिन खुद ही ग्रामीण लाठी डंडे लेकर भागने का प्रयास कर रहें हैं। पूरी रात जाग जाग कर अपनी सुरक्षा करने पर मजबूर हैं। अभी तक गुलदार ने कोउ कुत्ते ओर बकरी को अपना शिकार बनाया है।

ग्रामीणों की माने तब ग्रामीण अपनी सुरक्षा खुद ही कर रहे हैं वह विभाग किसी भी प्रकार की करवाही करता नजर नही आ रहा है। ग्रामीण ख़ौफ़ के साये में अपना जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं।

वन विभाग की माने तब उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए अनुमति का पत्रचार कर दिया है। और ग्रामीणों से दूर रहने की बात कही है।

Share This Article