जंगलों से सटे वन क्षेत्रों में मानव और वन्य जीव संघर्ष रुकने का नाम नही ले रहा है। वन रेंज खटीमा के चकरपुर वन क्षेत्र में हाइवे के पास एक टस्कर हाथी की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। बीती देर शाम खटीमा टनकपुर हाइवे मार्ग पर चकरपुर पुलिस चौकी के पास गुजर रहे हाथी के सामने पड़ने पर स्थानीय युवक को टस्कर हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। वही हाथी द्वारा स्थानीय युवक के मारे जाने की सूचना पर म्रतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम ने सूचना पर मौके पर पहुँच शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
तो वहीं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान के अनुसार पिछले एक हफ्ते से इस इलाके में टस्कर हाथी का आतंक फैला हुआ है। इसी हाथी की चपेट में आने से स्थानीय युवक चंचल सिंह मौनी की मौत हो गई है। ग्राम प्रधान ने जंहा मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा मुवावजा दिए जाने की मांग की तो वहीं टस्कर हाथी के आतंक से निजात दिलाने को वन विभाग से सुरक्षा दीवार या अन्य आवश्यक कदम उठाने की गुहार लगाई है. इलाके में लगातार हाथी की उपस्थिति से लोगों की जान माल का खतरा भी बताया है।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी खटीमा ने बताया की देर रात से मंदिर से लौट रहे युवक को टस्कर हाथी ने मार डाला। मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। वहीं तस्कर हाथी के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को आदेश दिए गए हैं।