कोरोना काल में हमने ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन शादी के बारे में सुना। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है। जहां एक दादा ने अपने पोते का नामकरण ऑनलाइन कराया है।
दादा ने ऑनलाइन कराया पोते का नामकरण
नैनीताल जिले के हल्द्वानी से भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अमेरिका से वीजा मिलने में देरी होने के कारण एक दादा ने अपने पोते का ऑनलाइन नामकरण कराया। इसके साथ ही दादा ने हल्द्वानी में नामकरण पार्टी का भी आयोजन किया।
अमेरिका में नौकरी करता है बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक कमलुवागांजा गिरजा विहार निवासी पीएनबी से चीफ मैनेजर पद से सेवानिवृत्त पीसी जोशी ने अपने पोते का ऑनलाइन नामकरण करवाया है। उनका बेटा साल 2012 से ही अमेरिका में रहता है। कुछ दिन पहले उनके बेटे का बेटा हुआ।
जिसे देखने के लिए परिवार में सब बेताब थे। लेकिन वीजा मिलने में उन्हें देरी हो रही थी। जिस कारण नामकरण के लिए तय तिथि तक वो अपने देश वापस लौटकर नहीं आ पा रहे थे। जिस वजह से दादा ने पोते का ऑनलाइन नामकरण कराने की सोची।
तीन महीने बाद अपने देश लौटेगें पोते को लेकर बेटा-बहू
रविवार शाम को पंडित रमेश जोशी ने पीसी जोशी के पोते का ऑनलाइन नामकरण किया। पोते कान लक्ष्य रखा गया है। पीसी जोशी के बेटा और बहू तीन महीने बाद उनके पोते को लेकर अपने देश वापस लौटेंगे। बता दें कि पीसी जोसी का बेटा अमेरिका में इंजीनियर है।