रामनगर- राज्य में डबल इंजन की सरकार सिर्फ घरघरा रही है और कालाधुआं छोड़कर प्रदूषण फैला रही है। सूबे की सरकार ये तंज कसा है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने। रामनगर में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए रावत ने कहा मुझे उम्मीद थी कि विकास के क्षेत्र में भाजपा सरकार तेज़ी से दौड़ेगी मगर ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया |
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान राज्य की जनता से कहा था कि यहाँ डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि सिंगल इंजन का हेलीकॉप्टर चाहिए जो राज्य के पहाड़ी और दूरस्थ इलाकों में भी उतर सके | लेकिन जनता ने डबल इंजन को चुना है और अब इसका आनन्द भी ले रहे हैं।
रामनगर दौरे में हरीश रावत ने दावा किया कि वह 2022 का चुनाव उनके ऐजेंडे पर लड़ा जाएगा और वें चुनाव में राज्य में फिर से कांग्रेस को लायेंगे | जनता इसकी तुलना करेगी कि हरीश रावत सरकार ने क्या किया था और भाजपा सरकार ने क्या किया |
उन्होंने कहा कि मेरे समय में लागू की गयी योजनाये इनके गले में साँप के फन की तरह फुंकार भरेंगी |सरकार को बने हुए छह महीने गुजर गए हैं लेकिंन अब तक भाजपा सरकार अपने एजेंडे पर नही आ पाई है। मौजूदा सरकार अभी तक उन्ही की योजनाओं पर बात कर रही है। हरीश रावत ने दावा किया कि आने वाले एक साल तक भी मौजूदा सरकार उनके ही एजेण्डे की बात करेगी। रावत ने कहा चुनाव में बेशक हरीश रावत हार गया लेकिन हरीश रावत का एजेंडा नहीं हारा है | जनता मेरी ही लागू की हुई योजनाओ को समाप्त करने पर इनसे जवाब माँगेगी |