Entertainment : The Goat Life ने मचाया तहलका, दुनियाभर में फिल्म ने 100 Cr का आंकड़ा किया पार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Goat Life ने मचाया तहलका, दुनियाभर में फिल्म ने 100 Cr का आंकड़ा किया पार

Uma Kothari
2 Min Read
-the_goat_life_box_office COLLETION

साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’(The Goat Life) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। देश के साथ-साथ फिल्म दुनियाभर में भी तहलका मचा रही है। फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा हैं। ऐसे में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

The Goat Life ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पृथ्वीराज सुकुमारन एक पोस्ट साझा किया है। एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने बताया कि ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। केवव आठ दिनों में फिल्म ने ये आंकड़ा पार कर लिया है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।

देशभर में फिल्म का कलेक्शन

मलयालम फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी दर्शको द्वारा काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।पहले दिन फिल्म ने 7.6 करोड़ से खाता खोला था। बीते नौ दिनों में फिल्म ने देशभर में 49.7 करोड़ की कमाई कर ली है।

The Goat Life फिल्म की कहानी

फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ऐक सच्ची घटना पर आधारित है। भावुक कर देने वाली इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने बेहतरीन अभिनय किया है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम नजीब है। जो काम की तलाश में दूसरे देश चले जाते है। जहां वो फंस जाते है। इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने किरदार में ढलने के लिए भूखा रहना पड़ा था। उन्होंने करीब 31 किलो वजन कम किया। फिल्म में उनती शानदार एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है।

Share This Article