Big NewsDehradun

युवती ने सरकारी अस्पताल के टाॅयलेट में बच्चे को दिया जन्म, अपने बारे में नहीं दी जानकारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राजधानी के सरकार अस्पताल के टाॅयलेट में एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया। बड़ी बात ये है कि युवती की अभी शादी नहीं हुई है। स्टाफ और डॉक्टरों की नजर पड़ी तो दोनों को तत्काल लेबर रूम ले जाकर उपचार किया। शौचालय से नवजात के रोने और युवती की आवाज सुनाई दी। महिला कर्मचारियों को अंदर शौचालय में भेजा गया तो, युवती का प्रसव हो गया था।

आनन-फानन में महिला डॉक्टरों और नर्सेज को बुलाकर जच्चा-बच्चा को लेबर रूम पहुंचाया गया। शौचालय में प्रसव होने की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। युवती अपना नाम पता बताने को तैयार नहीं हुई। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवती दूसरे जिले से आकर दून में परिचितों के साथ रहकर बीएड कर रही थी। युवती के पास कुछ अन्य अस्पतालों के पर्चे भी मिले हैं। वह बच्चे को नहीं रखना चाहती।

Back to top button