highlightUdham Singh NagarUttarakhand

छत से कूदकर युवती ने दी अपनी जान, पेन से हाथ में लिखा जिम्मेदार व्यक्ति का नाम

उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस सोसाइटी में एक महिला ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह अचानक उनकी पत्नी माधुरी सिंह (45) घर में बाहर से कुंडी लगाकर छत में चली गई। इसके बाद वह सड़क पर पड़ी हुई मिली।

मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल पक्ष को बताया

मूल रूप नवाबगंज गोंडा निवासी शैलेंद्र सिंह पत्नी और बेटे के साथ शहर की मेट्रोपोलिस सोसाइटी में एक फ्लैट पर किराए पर रहते थे। मृतका के हाथ में पेन से लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसका पति और ससुराल पक्ष है।

मौत के कारणों की जांच जारी है

बुधवार सुबह अचानक माधुरी सिंह घर में बाहर से कुंडी लगाकर छत पर चली गई। इसके बाद वह सड़क पर पड़ी हुई मिली। आनन फानन में किसी तरह बेटा उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उनकी मौत हो चुकी थी। सीओ पंतनगर तपेश चंद का कहना है की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button