Entertainmenthighlight

पहले ही सवाल का दिया गलत जवाब, नहीं की लाइफ लाइन यूज, शहंशाह बोले- महान हैं आप

आपको बता दें कि इंदौर से आए पंडित जी का नाम हरिओम शास्त्री है जो खाली हाथ केबीसी से गए. उन्होंने एक भी लाइफ लाइन का यूज नहीं किया और पहले ही सवाल का गलत जवाब देकर शो से बाहर हो गए.

शो के दौरान अमिताभ ने कहा कि हमने सुना है कि धर्म और वेद शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी आप ज्योतिष विद्या भी करते हैं’। इस पर हरिओम कहते हैं- ‘भागवत, रामकथा, यज्ञ, अनुष्ठान और ज्योतिष.. ये काम हैं’। पंडित जी का ये जवाब सुन अमिताभ बच्चन तुरंत सवाल पूछते हैं कि ‘अच्छा तो आपको कुछ पता है कि आपके भविष्य में आज के परिणाम के बारे में क्या लिखा है ?’

अमिताभ बच्चन के इस सवाल को सुन पंडित जी कहते हैं कि उन्हें ये पहले से ही पता था कि वो हॉट सीट पर बैठेंगे और उन्होंने सुबह ही सबसे ये कह दिया था और उनकी ये भविष्यवाणी सही साबित हुई। वहीं अमिताभ एक बार फिर उनसे अपना सवाल दौहराते हैं। वीडियो में आप अमिताभ बच्चन को श्लोक कहते भी देख सकते हैं।

Back to top button