जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मुश्किलें शुरू हो गई हैं। सेना ने आतंकियों की कमर इस तरह तोड़ दी कि अब उनके पास हथियार ही नहीं बचे हैं। इतना ही नहीं आतंकियों का आका पाकिस्तान भी उनको हथियार मुहैया नहीं करा पा रहा है। उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आतंकवादियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
उनके मुताबिक इन दिनों आतंकवादी कश्मीर में हथियारों की कमी का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि वो पुलिस थानों को निशाना बनाकर उनसे हथियार छीनने की नापाक कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय पाकिस्तान संकट में है और जम्मू-कश्मीर में हथियार भेजने के विभिन्न तरीकों को अपना रहा है।
पिछले महीने ही पीडीपी के जिला प्रधान एडवोकेट नासिर हुसैन शेख को बंधक बनाकर आतंकियों ने उनके अंगरक्षक की इंसास राइफल लूट ली थी। रातभर बंधक बनाने के बाद हथियारबंद तीन आतंकी पीडीपी नेता के भाई की कार लेकर भाग निकले। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।