पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केदारनाथ सहित चारोधामों में बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित रहे औऱ संचार सेवा बाधित हुई। पहाड़ के अन्य क्षेत्रों में सर्दी के कारण तमाम लोग घरों में ही कैद रहे. अलाव जलते नजर आए. बारिश के साथ बर्फबारी ने लोगो को कंपा दिया.
वहीं नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. पौडी़ के लोगों सहेत पर्यटकों ने बर्फबारी की लुत्फ उठाया और फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की. पौड़ी की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई और खूबसूरती लिए वादियां और खूबसूरत नजर आई.