बालाकोट एयरस्ट्राइक में अपनी बहादुरी दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने एक बार फिर से MIG-21 की उडा़न भरी. एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान उड़ाया. इस दौरान अभिनंदन के चेहरे पर चमक और जोश से भरे दिखाई दिए.
बालाकोट एयरस्ट्राइक में अपनी बहादुरी दिखाने वाले अभिनंदन को आज, बच्चे-बूढे तक जानते हैं. आज उनके स्टाइल का हर कोई दिवाना है. अभिनंदन की बहादुरी का डंका सिर्फ देश ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में बजा. हर किसी ने भारत के जवान को सराहा. वहीं अब खबर है कि अभिनंदन की बहादुरी के किस्सों को हम बड़े पर्दै पर देख पाएंगे.
जी हां खबर है कि अभिनंदन पर फिल्म बनने जा रही है जिसकी अनुमति मिल गई है. बॉलीवुड ने भारतीय जवानों को ट्रिब्यूट देने के लिए एक फिल्म बनाने का फैसला किया है. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे.
बता दें कि पाकिस्तानी विमानों ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसके बाद वह पाकिस्तानी सीमा पर लैंड हुए थे और उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था.