Dehradunhighlight

पिता को चोरी के आरोप में उठा ले गई पुलिस, बेटे ने कर ली आत्महत्या

Breaking uttarakhand newsविकासनगर : कुल्हाल चौकी क्षेत्र के कुंजा गांव में एक युवक के पिता पर किसीने मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया। इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के चाचा ने प्रधान पति के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तहरीर में रियासत ने कहा कि प्रधान पति अमित ने उसके भाई सकील पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और फिर थाने पुलिस को तहरीर दी। इस पर 25 अप्रैल की शाम पुलिस उसके भाई को उठाकर कुल्हाल पुलिस चौकी ले आई। इसके बाद प्रधान पति उसके भाई सकील के घर पर पहुंचा। जहां उसने उसकी पत्नी और भतीजे सोयब को धमकी दी कि वह उन दोनों को भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भिजवा देगा। इससे आहत होकर सोयेब ने आत्महत्या कर ली।

पेड़ से युवक का शव लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button