Big News : इस दिन खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दिन खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Gangotri

Gangotri

उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय का ऐलान हो गया है। बता दें कि 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के शुभ मुहूर्त निकाला.

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने कहा कि आगामी दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से डोली में सवार होकर दोपहर 12:15 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगी और मार्कंडेय मंदिर, देवी मंदिर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी पहुंचेंगी. जहां भैरव मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगी.अगले दिन तीन मई को मां गंगा की डोली यात्रा सुबह 5:30 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. जहां गंगोत्री धाम पहुंचने पर सर्व प्रथम गंगा लहरी, गंगा सहस्त्रनाम के पाठ व हवन पूजन तथा गंगा आरती करने के बाद शुभ मुहूर्त पर ठीक 11:15 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन तीन मई को अक्षय तृतीय पर ही खोले जाने हैं.

Share This Article