उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर आज 15 नवंबर पूर्वाह्न में शीतकाल के लिए बंद किए गए। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 16 नवंबर को सुबह 8.30 बजे बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी भैयादूज के दिन ही 16 नवंबर को बंद होंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शाम 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं बता दें कि द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर को प्रात: 7 बजे बंद होंगे. तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर को ही 11.30 बजे बंद होंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विजयदशमी को भगवान श्री बदरीविशाल जी के कपाट बंद की घोषणा पंचांग गणना द्वारा तय की जाती है.
श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज 15 नवंबर अन्नकूट/ गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर दिन 12 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए गए। उत्सव डोली मुखवा के लिए करेगी प्रस्थान।
* श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर सांय 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किये जायेंगे।
* श्री केदारनाथ धाम भैयादूज 16 नवंबर को कपाट प्रात: 8.30 बजे बंद होंगे।
* यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवंबर को दिन में 12.15 बजे बंद होंगे।
* द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर को प्रात: 7 बजे बंद होंगे।* तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर 11.30 बजे बंद हुए।
* मद्महेश्वर मेला 22 नवंबर।