रामनगर – कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य द्धार पर बना सैलानियों के आकर्षण का केंद्र म्यूजियम एक बार फिर से चका-चक हो गया है। सूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने म्यूजियम का शुभारंभ कर दिया है। आपको बता दें कि रामनगर में कार्बेट नेशनल पार्क में बना म्यूजियम पुराना होने के चलते टूट-फूट भी गया था लिहाजा अपनी चमक खो चुका था। ऐसे में पार्क प्रशासन ने म्यूजियम को काफी लम्बे समय तक सैलानियों के लिये बंद दिया था ।
अब जीर्णोद्वार के बाद काँर्बेट नेशनल पार्क का धनगढी म्यूजियम एक बार फिर से जंगल की सैर के शौकीनों और कला में दिलचस्पी रखने वाले पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सबसे अहम बात ये है कि अबकी दफे म्यूजियम की एक दीवार उन काँर्बेट कर्मियों को समर्पित की गई है जिन्होंने पार्क की हिफाजत करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।