रूड़की। आरटीआई से रुड़की क्षेत्र का विकास कैसे हो इस मकसद को लेकर आरटीआई शाखा क्लब ने बैठक की। प्रशासनिक भवन में आयोजित इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और ये तय हुआ कि चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा जो ईमानदार हो और क्षेत्र का विकास कर सकें। आरटीआई कार्यकर्ताओं का मानना है सरकारी तंत्र कार्य करने में लापरवाह है और इतने सालों में भी रुड़की क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दें है जो आजतक नहीं सुलझे है।