रुड़की : पिछले कई वर्षों तक रूड़की में एडीबी शहर में करोड़ों रुपयों के प्रोजेक्ट पर कार्य करती आ रही है और अभी भी हाल ही में नगर भर में सीवर लाइनें डाली गई थी। इस दौरान नगरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। और तो और इस विभाग के द्वारा छोड़े गए गड्ढों में कई लोग चोटिल भी हुए तो कइयों ने जान भी गंवाई थी…लेकिन विभाग के द्वारा निर्माण पूरा होने के बावजूद रूड़की के गणेशपुर में एकाएक सड़क नीचे बैठ गई। बीच रोड में एक बड़ा गड्ढा बन जाने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इसके बाद लोगों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी तो एडीबी के इंजीनियर और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और अपने विभाग के कार्यों की सफाई दी।
वहीं लोगों का आरोप है कि सड़क के बैठ जाने का कारण एडीबी के द्वारा सीवर लाईन की गुणवत्ता का ना होना रहा जिस कारण हाल में बनी सड़क नीचे बैठ गई है जिससे एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही हैं और लोगों की जान पर बनी हुई है।