रामनगर, संवाददाता। नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित मोहल्ला घासमंडी में छत में चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। रानीखेत निवासी भुबन भट्ट रामनगर घासमंडी में शंकर डेंटल क्लीनिक में काम करता था। जानकारी के अनुसार, सुबह वह क्लीनिक के तीन मंजिल छत पर गया था। तभी वह छत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक को हाई टेंशन तार में चिपका देख लोगों ने बिजली की लाइन बन्द कराई। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशन कर्मियों ने मृतक को छत से नीचे उतारा। जहां से शव को सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया है और मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया गाया है।