ग्राम फिरोजपुर राजेंद्री देवी (35 वर्ष) पत्नी अजय गृहणी है। घर में शौचालय न होने के कारण रोजाना की तरह मंगलवार सुबह वह खेतों में शौच के लिए आई थी। इस दौरान मुरादाबाद से रामनगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55305 की चपेट में आकार महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
वहां से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, लेकिन शव किसी की पहचान में नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त करने के लिए ग्रामीणों ने अपने-अपने परिवार के सदस्यों की सलामती के लिए जांच की तो महिला की शिनाख्त राजेंद्री के रूप में हुई। मृतका के दो बेटे व एक बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।