शहीद रुचिन का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए चमोली के रुचिन का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
SHAHID KA SHAV

उत्तराखंड में चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड़ मल्ली गांव निवासी वीर जवान रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह जम्मू- कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए थे

रुचिन का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुका है। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम धामी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। एयरपोर्ट पर पुलिस प्रशासन और सेना के जवानो की मौजूदगी में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

क्षेत्र में शोक की लहर

रुचिन के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रुचिन रावत (30) 2009-१० में सेना में भर्ती हुए थे। रुचिन अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक चार साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शहीद की पत्नी और बेटा जम्मू- कश्मीर के उदमपुर में ही रहते हैं। जानकारी के अनुसार गैरसैंण एसडीएम कमलेश मेहता ने बताया कि आधिकारिक रूप से अभी इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।