देहरादून : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चार मार्च को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि महाशिवरात्रि पर चार मार्च को सुबह 8.30 बजे पंचकेदार गद्दीस्थल में रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में पूजा-अर्चना शुरू होगी। इस मौके पर आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी इसी दिन बाबा की डोली के धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया जाएगा। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, आचार्य हर्ष जमलोकी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।