प्रदेश में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। सीमांत जिले में भारी बारिश के कारण हो रहे भू-स्खलन ने लोगों की दिक्कतें बढा़ दी हैं। भारी बारिश के कारण सेरागाड़ में दो महीने पहले बनी पुलिया बह गई।
सेरागाड़ के उफान में बही पुलिया
पिथौरागढ़ में पांखू के बैरा जुब्बर से बौंगाड़ तक बनी सीमेंट की पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई। बता दें कि पुलिया का निर्माण दो महीने पहले ही पीएमजेएसवाई की ओर किया गया था। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण पुलिसा के बाएं ओर के स्तंभ को क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद ये पानी के तज बहाव में बह गई।
पांच दिन पहले ही की गई थी मरम्मत
पुल के बाएं ओर के स्तंभ के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। विभाग ने पांच दिन पहले ही पुल की मरम्मत कर सड़क को आवागमन के लिए शुरू कर दिया है। जिसके बाद शुक्रवार रात इलाके में हुई भारी बारिश के बाद सेरागाड़ के उफान पर आने से ये पुलिया बह गई।
कई गांवों को टूटा संपर्क
पुलिया के बह जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के बहने के बाद डोबकारा, तोराथल, फल्यांटी, बोकलकटिया, चन्याटी, जड़िया, बंतोली, खोलागांव सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
अगले चार दिन प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में बारिश का दौर जारी हैष मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। रविवार से अगले चार दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों मं भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।