देहरादून, संवाददाता- नोटबंदी पर कांग्रेस के आक्रोश दिवस पर भाजपा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि 24 घंटे के भीतर बंद का आहवान कर बंद की कॉल वापस लेने वाली कांग्रेस ने रोलबैक किया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये जान गई है कि नोटबंदी के बाबत उसे जन समर्थन नहीं मिला है। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी खीज मिटाने के लिए आक्रोश दिवस की जगह मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का पूरा देश में स्वागत हो रहा है।