देना पड़ेगा जुर्माना
अब इस इंसान के फैन बन चुके लोगों को भले ही वो कितना भी पसंद आया हो, पर वास्तव में उसको आकर्षक दिखने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल क्या हुआ, उसकी तनख्वाह में से 10 फीसद की कटौती कर दी गई।
उसकी अपनी कंपनी ने उसपर लगाया जुर्माना
दरसल जब सब तरफ से उसे तारीफ मिल रही थी, तभी उसकी अपनी कंपनी ने उसपर जुर्माना लगा दिया। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि वीडियो के फिल्माए जाने के समय उसने कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं किया था। उसकी यूनिफॉर्म गंदी थी और उसके हाथ जेब में थे। हालांकि यह शख्स वीडियो वायरल होने से इतना खुश है कि जुर्माना भरने को तैयार है।