Big News : नेपाल भागने की फिराक में पकड़े गए चीनी युवक, मुंबई पुलिस ने 57 किलो सोने के साथ किया था गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेपाल भागने की फिराक में पकड़े गए चीनी युवक, मुंबई पुलिस ने 57 किलो सोने के साथ किया था गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukचम्पावत: भारत से नेपाल भागने का प्रयास कर रहे चार चीनी युवकों और एक तिब्बती नागरिक को चेक पोस्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया।उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि भाषा की परेशानी के चलते पूछताछ में समस्या हो रही है। आज दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम आयेगी जो पूछताछ करेगी। चीनी युवकों के पास एक रिकवरी लेटर मिला है, जिससे पता चला कि चारों को मुंबई पुलिस ने किसी समुद्र के रास्ते तस्करी कर लाये जा रहे 57 किलो सोने के साथ पकड़ा था, जिसकी कीमत 6 करोड़ 50 लाख रुपये थी।

पकड़े गए चीनी युवकों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। जबकि इनके साथ शामिल तिब्बती युवक के पास वीजा और पासपोर्ट दोनों ही उपलब्ध थे। पांचों युवकों के पास से मिले दस्तावेजों में इनके सोने की तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मुंबई पुलिस इनको एक बार इनको सोने की तस्करी में पकड़ चुकी है। माना जा रहा है कि इनके तार सोना तस्करी के इंटरनेशनल गैंग से हो सकता है।

भारत से नेपाल को जा रहे पांच युवकों पर संदेह होने पर इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पांचों युवकों से पूछताछ की। इनमें से चार युवक चीनी नागरिक और एक तिब्बती नागरिक निकला।युवकों के पास पासपोर्ट वीजा और मोबाइल फोन भी नहीं थे। पर जब युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास एक मोबाइल की चिप निकली। उस चिप को जब मोबाइल में डालकर देखा गया तो सभी युवकों की पूरी जानकारी सामने आ गई।

Share This Article