देहरादून- मार्च के महीने से शुरू हुआ पाला बदलने का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। हालांकि चुनाव देहरी पर खड़े हो गए हैं। भाजपा ने कांग्रेस को चुनावी घड़ी में एक और झटका पुरोला में दे दिया है। पुरोला से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। दरअसल पुरोला से कांग्रेस का टिकट न मिलने से पूर्व विधायक राजेश जुवांठा कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में राजेश को विजय बहुगुणा ने भाजपा की सदस्यता दिलायी। गौरतलब है कि बीते दिनो राजेश जुवांठा ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा भी था कि ऐसे में अब मैं किसका समर्थन करूं।