परिवहन विभाग को ट्रैफिक रूल तोड़ने के रूप में जो जुर्माना दिया जाता है। उसको परिवहन विभाग यातायात सुधार में उपयोग करेगा। कई बार सड़कों पर अंधे मोड़ों के कारण दुर्घटना हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात निदेशालय ने तय किया है कि 43 लाख के बजट से प्रदेशभर में सड़कों पर मीरर लगाने के साथ ही साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
निदेशालय के अनुसार लोगों को पहाड़ की प्रत्येक सड़क पर साइन बोर्ड नजर आएंगे, जिससे लोग रास्ता ना भटकें। इसके परिवहन विभाग ने डेंजर जोन, अंधे मोड़ों और अन्य तरह के दुर्घना संभावित स्थानों पर साइन बोर्ड और अन्य जरत के उपाय करने का निर्णय लिया है, जिससे दुर्घना की संभावनाओं को कम किया जा सके।