Big NewsDehradun

15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री की अध्यक्षता में नरेंद्रनगर में होगी मीटिंग

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड में होने जा रही है। बैठक 15 जुलाई को नरेंद्रनगर में एक होटल में आयोजित की जाएगी।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी 15 जुलाई को

उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आगामी 15 जुलाई को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक होने जा रही है। बैठक का आयोजन नरेंद्रनगर के होटल में किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम करेंगे शिरकत

15 जुलाई को नरेंद्रनगर में होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्ततीसगढ़ के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसके साथ ही इन राज्यों के दो-दो मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही बैठक में इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

तैयारियों के लिए मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने 15 जुलाई को होने वाली बैठक की तैयारियों के संबंध में 28 जून को अहम बैठक बुलाई है। इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन द्वारा सभी सचिवों को सूचना भी भेज दी गई है। बता दें कि इस बैठक में 17 बिंदुओं के अलावा तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button