Big NewsDehradun

बरसाती नाले के उफान में आने से बही कार, कार सवार पांच लोगों की ऐसे बची जान

प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को देहरादून में शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर में एक बरसाती नाले के उफान पर आने से एक इनोवा इसमें बह गई।

बरसाती नाले के उफान में आने से बही इनोवा

राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर के मलूक चंद क्षेत्र में अचानक एक बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण नाले में एक इनोवा कार बह गई। कार को बहता देख उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

dehradun

ऐसे बची कार सवार पांच लोगों की जान

नाले के तेज बहाव में कार को बहता देख कार सवार लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले वहां पहुंचे। जिसके बाद हसनपुर के प्रधान शराफत अली वहां पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को बुलाकर कार में सवार लोगों को बचाया।

कार को भी नाले से निकलवाया बाहर

कार सवार देहरादून निवासी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद शराफत अली ने जेसीबी से बांधकर कार को भी नाले से बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक कार देहरादून निवासियों की ही थी। जो कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दंत चिकित्सालय में काम करते थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button